आपकी खबर ब्यूरो।
कुल्लू, 29 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण II) जायका (कृषि) के तहत खण्ड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू, जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र मनाली की ग्राम पंचायत गाहर के गाँव सेऊबाग में जल वहाव सिंचाई योजना, अप्पर सेऊबाग का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात आज विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने ग्राम पंचायत गाहर से पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी की उपस्थिति में योजना का शुभारंभ किया।
इस उपलक्ष पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कुल्लू वीर सिंह ठाकुर , पंचायत समिति चेयरमैन खेख राम समिति सदस्य टेक चंद भी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉo हेम राज वर्मा ने मुख्यातिथि भुवनेश्वर गौड़ एवं अन्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से कुलवी टोपी व मफ्लर पहना कर स्वागत किया तथा खण्ड परियोजना प्रबंधक कुल्लू डॉo जयंत रतना ने स्वागत सम्बोधन के साथ जायका (कृषि) परियोजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में किए जा रहे कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा दिया एवं वहाव सिंचाई योजना अप्पर सेऊबाग वारे में सम्पूर्ण जानकारी दी एवं बताया की जायका (कृषि) के तहत बनी इस योजना के निर्माण कार्य पर 56,12,905/- रुपये खर्च किए गए है ।
इस योजना के तहत लगभग 29.55 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 130 किसान परिवार लाभान्वित होंगे।
परियोजना के तहत बने कृषक विकास संघ सेऊबाग के प्रधान प्रेम चंद ने भी निर्माण कार्य के दौरान हुए अनुभवों को सांझा किया।
