नाहन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन-फॉर-यूनिटी का आयोजन
आपकी खबर, नाहन। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारत रत्न, लोहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
इस अवसर पर श्रद्धेय पटेल की प्रतिमा पर पुष्प भेंट कर उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया। “रन फॉर यूनिटी”, नाहन बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर परिसर से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक स्थल पर संपन्न हुई।
सांसद सुरेश कश्यप, विधायक पांवटा साहिब एवं प्रभारी सुखराम चौधरी, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल पूर्व विधायक बलदेव तोमर, जिला अध्यक्ष धीरज गर्ग, बलदेव भंडारी, विनय गुप्ता, नारायण चौहान, जिला एवं मण्डल भाजपा पदाधिकारी, पार्षदगण, पांचों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता सहित सेंकड़ों युवा युवा इस आयोजन में शामिल रहे।
