आपकी खबर, हमीरपुर।
हमीरपुर में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले में दौड़ रही तीन गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया। केंद्रीय मंत्री का काफिला कांगड़ा के गग्गल स्थित एयरपोर्ट से हमीरपुर के लिए निकला था। ऐसे में जब उनका काफिला हमीरपुर स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप से गुजर रहा था तो अचानक एक कुत्ता केंद्र मंत्री के पीछे वाले वाहनों के आगे आ गया। इसके चलते वाहन चालक को ब्रेक लगानी पड़ी ऐसे में पीछे से दौड़ रही गाड़ियों की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि केंद्रीय मंत्री और उनका स्टाफ एवं गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं। घायल पुलिस जवानों को मेडिकल कालेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते सदर पुलिस थाना प्रभारी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, विजय सकलानी ने मामले की पुष्टि की है।