Search
Close this search box.

सनारसा पंचायत के 25 बागवान पालमपुर में सीखेंगे बागवानी के गुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आपकी खबर, झाकड़ी

पंडित दीन दयाल उपाध्याय एसजेवीएन कृषि कौशल विकास योजना के तहत नाथपा झाकड़ी हाईड्रो पावर स्टेशन द्वारा रविवार को सनारसा पंचायत के 25 बागबानों को सीएसके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में एक सप्ताह के प्रशिक्षण  शिविर में भाग लेने के लिए भेजा गया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक/परियोजना प्रमुख  आर.सी.नेगी, महाप्रबंधक एच आर पी. एस.नेगी व वरि. प्रबंधक सीएसआर आर.एस.राणा ने सभी बागबानों को शिविर सम्बंधित जानकारी देकर रवाना किया।

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें