बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*◼️एयर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस से 250 विमान खरीदने का समझौता किया; प्रधानमंत्री ने कहा – यह समझौता भारत और फ्रांस के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक*
*◼️रक्षा मंत्री ने कहा – सरकार एयरोस्पेस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी इंजन की निर्माण योजना पर काम कर रही है*
*◼️त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त; मतदान बृहस्पतिवार को; नागालैंड और मेघालय में चुनावी सरगर्मी बढी*
*◼️राष्ट्र ने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले मारे गए सी आर पी एफ जवानों को श्रद्धांजलि दी*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️रक्षामंत्री ने भारत को मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत बताई*
*◼️पूल सौर परिनियोजन में सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली को साझा करने के लिए नई दिल्ली में 13 अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी जारी*
*◼️वर्ष 2022-23 में खाद्यान्न उत्पादन 3,235 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है : कृषि और किसान कल्याण मंत्री*
*◼️रक्षा मंत्री ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें कीं*
*◼️केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ‘स्वास्थ्य के लिए साइकिल रैली- साइक्लोथॉन का आयोजन किया*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️महिला सशक्तिकरण और लैंगिक संतुलन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की सराहना हुई*
*◼️श्रीलंका में वंचित तबकों को राहत पैकेज प्रदान करने का प्रस्ताव पास*
*◼️दक्षिण अफ्रीका में वैन-बस के बीच टक्कर, 20 लोगों की मृत्यु 61 घायल*
*🏏खेल जगत*
*◼️बैडमिंटन में, भारत ने दुबई में एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में कजाकिस्तान को 5-0 से हराया*
*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️भाजपा ने नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया*
*◼️महाराष्ट्र ने राज्य में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया ‘पीएमश्री’ योजना को लागू करने का फैसला किया*
*◼️दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन बस्ती इलाके में बने मल्टी लेवल पजल पार्किंग का उद्घाटन किया*
*◼️दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपये का गबन मामला, एसीबी दिल्ली ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया*
*◼️राजस्थान के कोटा में विज्ञान केंद्र और तारामण्डल का निर्माण किया जाएगा*
*💰व्यापार जगत*
*◼️बम्बई शेयर बाजार का सूचकांक 61 हजार 32 पर बंद हुआ*