- शिमला नगर निगम का चुनावी बिगुल बजा, आवश्यक दिशा निर्देश जारी
आपकी खबर, शिमला।
नगर निगम शिमला का चुनावी बिगुल बज गया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
बैठक में जिला प्रशासन को दो दिनों के भीतर 34 वार्डों के मतदान केंद्र अधिसूचित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। संकेत यह भी मिले हैं कि इसके बाद कभी भी चुनाव का शेड्यूल जारी हो सकता है।
गौरतलब है कि शिमला नगर निगम के चुनाव विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत टाल दिए गए थे। अब हिमाचल में सत्ता परिवर्तन हुआ है। कांग्रेस सरकार बनते ही सीएम सुखविंदर सुक्खू ने वार्डों की संख्या ना बढ़ाने की बात की थी। सूत्रों से पता चला है कि आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 34 वार्डों में ही चुनाव करवाए जाएंगे। अब सबकी नजर आगामी दो दिनों के बाद होने वाली बैठक पर लगी है।