बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* बालेश्वर रेल दुर्घटना की FIR में आपराधिक लापरवाही का आरोप, आज से CBI करेगी जांच
*2* राहुल की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर जेपी नड्डा का पलटवार, बोले- आपने ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’ खोल रखा है
*3* पहलवानों के धरने से BJP को नुकसान, सी-वोटर सर्वे में 47% की राय सरकार के खिलाफ; 51% लोग विपक्ष का समर्थन लेने से नाखुश
*4* साक्षी, विनेश, बजरंग बोले : नौकरी छोड़ने में 10 सेकेंड नहीं लगेंगे, आंदोलन जारी रहेगा
*5* अशोक गहलोत ने PM पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की जिद्द के कारण हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हारी भाजपा,प्रधानमंत्री के जिद्दी स्वभाव के कारण हार का स्वाद चखना पड़ा है। लोकतंत्र में हठ के लिए कोई जगह नहीं है
*6* शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में राजस्थान में ईडी के ऐक्शन पर गरमाई सियासत, BJP का बड़ा दावा
*7* ईडी की छापेमारी पर PM मोदी पर भड़क गए सीएम गहलोत, बोले- चुनाव जीतने के लिए ये हरकत
*8* डोटासरा बोले- ED मोदी-शाह से पॉलिटिकल टास्क लेकर आई है, कहा- बीजेपी गलतफहमी निकाल दे, ईडी-इनकम टैक्स से चुनाव नहीं जीते जाते
*9* देवेंद्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार जल्दी होगा, कहा- कब होगा, ये CM तय करेंगे; आगामी चुनाव BJP और शिंदे की शिवसेना साथ लड़ेगी
*10* महाराष्ट्र कैबिनेट के पहले विस्तार में 18 विधायकों को शामिल किया था. जिसमें से 9 बीजेपी के थे और 9 शिवसेना से थे. मंत्रिमंडल के बाकी पद एक साल से खाली हैं.
*11* मुख्तार अंसारी को उम्रकैद: कांग्रेस नेता अजय राय ने कोर्ट की चौखट पर टेका मत्था, बोले- सत्य की जीत हुई
*12* एपल ने दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप लॉन्च किया, भारत में कीमत ₹1.54 लाख; पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो ग्लोबल मार्केट में उतारा
*13* मौसम विभाग ने केरल में मानसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई। निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने कहा कि केरल में मानसून की शुरुआत आठ या नौ जून को हो सकती है, लेकिन इसके “नम्र और हल्के प्रवेश” की उम्मीद है।