- स्कूटी के कागज दिखाने पुलिस ने रोका, चालक बेहोश होकर गिरा, अस्पताल में मौत
आपकी खबर, सोलन।
कांगड़ा जिले के जसवां गांव के 49 वर्षीय व्यक्ति रूप राम पुत्र जगदीश की संदिग्ध हालत मौत हो गई। व्यक्ति को बेहोशी की हालत में बद्दी अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूप राम बद्दी के कैलाश बिहार के समीप एक उद्योग में कार्यरत था। रूप राम अपने किसी परिचित के साथ निजी काम से स्कूटी पर सवार होकर बद्दी रेड लाइट चौक की ओर आ रहा था।
रेड लाइट के समीप पुलिस ने नाका लगा रखा था। दोपहर 2:00 बजे पुलिस को देख कर रूप राम और उसका दोस्त विपिन स्कूटी से नीचे उतर गए और स्कूटी को पैदल ही चला कर ले जा रहे थे। इस दौरान यातायात पुलिस ने उसके कागजात के बारे में पूछताछ की तो वह अचानक बेहोश होकर गिर गया।
बेहोशी की हालत में विपिन कुमार उसे बद्दी के अस्पताल में ले गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हार्ट अटैक ही व्यक्ति की मौत का कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।