- बारिश से प्रभावितों को तिरपाल तक मुहैया नहीं करवा पा रही सुक्खू सरकार : विनोद कुमार
- उपमंडल अधिकारी नेरचौक के कार्यालय पहुंचे नाचन विधायक, मिला ये जवाब
आपकी खबर, मंडी।
हिमाचल में मुसलाधार बारिश से सैकड़ों लोगों के आशियाने तक बह गए है तो कई लोगों के गिरने की कगार पर है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार प्रभावितों को तिरपाल तक मुहैया नहीं करवा पा रहा है।
इस पर मंडी जिला के नाचन से विधायक विनोद कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आखिर सरकार किस अनहोनी का इंतजार कर रही है। इस संबंध में उपमंडल अधिकारी नेरचौक से मिलने भी पहुंचे। लेकिन वहां से जवाब मिला कि अब मौसम साफ हो गया है और अच्छी धूप खिली है, अब तिरपाल की क्या जरूरत है।
ऐसे में उखड़े विधायक ने सरकार को बुरी तरह घेरा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बारिश प्रभावितों को तिरपाल तक मुहैया नहीं करवा पा रही है तो और क्या उम्मीद कर सकते हैं। क्या सरकार की इतनी माली हालत हो गई है।