- शामलाघाट स्कूल में अंडर-19 गर्ल्स जोनल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
आपकी खबर, शिमला। 20 सितंबर, 2023
राजकीय केंद्रीय माध्यमिक पाठशाला शामलाघाट में अंडर-19 गर्ल्स जोनल खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। स्पर्धा में करीब 280 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सतलुज जल विद्युत निगम के महाप्रबन्धक अजय शर्मा ने किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली तथा छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम को खूब सराहा।
तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिन्टन, भाषण, संगीत, फोक डांस की प्रतियोगिताएं होगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्राओं को जीवन में आगे कैसे बढ़ना है तथा खुद को देश के प्रति किस प्रकार समर्पित किया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पाठशाला की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, खंड समन्वयक पवन सोनी, गलोट पंचायत की प्रधान रंजना ठाकुर, उपप्रधान राजेंद्र ठाकुर, शामलाघाट पंचायत की प्रधान नेहा ठाकुर, उपप्रधान यशपाल ठाकुर भी उपस्थित रहे।