मंडी

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अक्षत कलश यात्रा का पांगणा में भव्य स्वागत


आपकी खबर, करसोग।
भाग्य के बिना श्रीराम भक्ति का प्राप्त होना कठिन है।राम!राम!राम!इस प्रकार जप करते हुए परम मनोहर श्री राम मे ही निरंतर रमण करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास पांगणा-खण्ड अक्षत कलश यात्रा बखरौट,बिठरी,चरखड़ी, सरचा,धारला-चपनोट,कत्याणा-घाड़ी,छण्डयारा,पज्याणु,थाच,मसोग,कलाशन,ठण्डापाणी होते हुए राम-नाम करते हुए सुकेत रियासत की ऐतिहासिक नगरी पांगणा पहुंची। हर जगह लोगो ने बड़ी भक्ति से अक्षत कलश दर्शन और पूजन-अर्चन कर पतितपावन भगवान श्रीराम की विशेष कृपा और पुण्य फल प्राप्त किया।भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि दिव्य अयोध्या से चले इस अक्षत कलश का पांगणा वासियो ने पांगणा-कलाशन पंचायत की सीमा पर बाजार के प्रवेशद्वार पर पुनीत क्लाथ हाउस के पास पांगणा-खण्ड पंचायत वासियो,व्यापार मण्डल, महिला मण्डल, पांगणा के आस-पास के नागरिको ने स्वागत किया।प्रवेश द्वार से भजन कीर्तन के साथ पद यात्रा प्रारम्भ होकर सुकेत अधिष्ठात्री राजराजेश्वरी महामाया मंदिर पांगणा पहुंची।जहा विश्राम के लिए कलश की स्थापना की गई।इस अवसर पर खण्ड संचालक सूरजन जी,संयोजक भीम सिंह, सह-संयोजक रोहित ,विश्व हिन्दू परिषद के योगराज,पांगणा खण्ड संयोजक राम लाल,निम्मी शर्मा सह-संयोजक,टेक चंद सह संयोजक ग्राम पंचायत प्रधान कलाशन निर्मल,प्रधान सुई-कुफरीधार कामेश्वर, कनेरी माहोग पंचायत के उप-प्रधान बुद्धि सिह,सह जिला वौद्धिक शिक्षण प्रमुख झाबर सिह,व्यापार मण्डल के प्रधान सुमीत गुप्ता,पूर्ण मल महाजन कॉन्ट्रैक्टर, नागरिक भूपेन्द्र ठाकुर,हीरा लाल,डाॅक्टर अमन शर्मा,अंकुश शर्मा,पंचायत पांगणा की वार्ड सदस्या पद्मा गुप्ता,पूनम शर्मा,हिमांशु गुप्ता,जगदीश(काकु),संस्कृति मर्मज्ञ डाॅक्टर जगदीश शर्मा,श्याम शर्मा,खेम राज पुजारी,बिन्द्रा शर्मा महिला मण्डल साना,भीमा देवी महिला मण्डल सुई-कुफरीधार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button