- महेश राज ने सेरी बंगलो में नवाजे होनहार
आपकी खबर, करसोग। 29 दिसंबर
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरी बंगलो में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया। करसोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महेश राज ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। खंड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष हरिओम शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना चाहिए और समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चहिए। उन्होंने कहा कि आज के युवा कल का भविष्य है। युवा वर्ग को पूरी मेहनत और लगन के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
मुख्यातिथि द्वारा खण्ड व जिला स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों और शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विभिन्न गतिविधियों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पाठशाला के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सराहन वार्ड किशोरी लाल, स्थानीय पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, खंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एसएमसी प्रधान यशपाल सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक भी उपस्थित रहे।