- बटाला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में जांचा 92 ग्रामीणों का स्वास्थ्य
आपकी खबर, आनी। 19 जनवरी
स्वास्थ्य खण्ड आनी के तहत आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर कराणा की टीम ने बटाला गांव में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
जिसमें बटाला गांव के 92 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयां बांटी गई।
आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर कराणा के इंचार्ज एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल राणा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान 81 ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, 50 ग्रामीणों की शुगर और 75 ग्रामीणों के एचबी की निःशुल्क जांच की गई।
वहीं स्वास्थ्य शिविर के दौरान आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर कराणा के योगा गाइड जीवानंद ने उपस्थित ग्रामीणों को बीपी, शुगर आदि से बचाव को लेकर प्राणायाम और योग करने को लेकर जागरूक किया और योग की शिक्षा भी दी।
इस अवसर पर आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर कराणा के इंचार्ज एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ यशपाल राणा, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी हेमराज, योगा गाइड जीवानंद, चतुर्थ श्रेणी कर्मी निहाल चन्द, आशा वर्कर मंजू और वीना ने अपनी सेवाएं दी।