- अनछुए पर्यटन स्थल टकरासी को विकसित करने आगे आने लगे युवा
- राकेश चौहान बने टकरासी टूरिज्म एसोसिएशन के प्रधान
आपकी खबर, आनी। 19 जनवरी
कुल्लू के आनी खण्ड में अनछुए पर्यटन स्थल टकरासी को विश्व मानचित्र पर उभारने की मंशा से टकरासी पंचायत के युवा आगे आए हैं।
क्षेत्र के युवाओं ने इसी मंशा के चलते टकरासी टूरिज़म एसोसिएशन का गठन किया है।
जिसमें सर्वसम्मति से राकेश चौहान को प्रधान, राम लाल को उपप्रधान, सुरेश कुमार को सचिव,राजेश चौहान को कोषाध्यक्ष और प्रदीप चौहान को सलाहकार चुन लिया गया है।
एसोसिएशन का कहना है कि टकरासी और आसपास पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां का नैसर्गिक सौंदर्य किसी को भी मंत्रमुग्ध हो सकता है, जरूरत है तो सिर्फ इन पर्यटन स्थलों को विकसित करने की । लेकिन यह क्षेत्र अब तक आनी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नेतृत्व की अनदेखी के चलते पिछड़ा रह गया है।
उनका मानना है कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिलाने से न केवल पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे, बल्कि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं , क्षेत्र की जनता की आर्थिकी भी सुदृढ हो सकेगी। उन्होंने कहा कि टकरासी टूरिज़म एसोसिएशन के गठन करने का उनका मकसद आनी विधानसभा क्षेत्र के नुमाइंदों, सरकार और प्रशासन और क्षेत्र को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने को लेकर दवाब बनाना और प्रयासरत रहना है।