मंडी

करसोग महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी 2 दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस : प्रो. डालिम

  • करसोग महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी 2 दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस : प्रो. डालिम

आपकी खबर, करसोग। 13 मार्च

राजकीय महाविद्यालय करसोग में दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन 15 से 16 मार्च तक किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन राजकीय महाविद्यालय करसोग एवं ई.टी.एफ. के सम्मिलित प्रयासों से “एक्सप्लोरिंग द इंटरसेक्शनज: ऑटोबायोग्राफी बायोग्राफी एंड ट्रेवल राइटिंग इन कंटेंपरेरी लिटरेचर” शीर्षक पर आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग पचास शोधार्थी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

राष्ट्रीय सम्मेलन में पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला के अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शर्मा और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अक्षय मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के प्रोफेसर रोशन लाल शर्मा तथा राजकीय महाविद्यालय धामी के प्राचार्य डॉ जनेश कपूर एवं सेवानिवृत प्राचार्या डॉक्टर नम्रता टीकू, ई.टी.एफ. के समन्वयक डॉ प्रवीण मलिक, प्रोफेसर अनुजा शर्मा सम्मिलित होंगे।

राजकीय महाविद्यालय करसोग के प्राचार्य जगजीत सिंह पटियाल के निर्देशन में कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। कान्फ्रेंस के समन्वयक राजकीय महाविद्यालय करसोग के अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुलभूषण शर्मा रहेंगे। महाविद्यालय में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विविध समितियों का गठन किया गया है ताकि शोधार्थियों को अपने शोध प्रस्तुत करने में सुगमता हो। उच्च शिक्षण संस्थान में शोध के प्रति प्राध्यापकों एवं शोध विद्यार्थियों के ज्ञान एवं कौशल विकास हेतु महाविद्यालय द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी प्रेस समिति समन्वयक प्रो.डालिम कुमार ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button