Search
Close this search box.

हरिदेवी में हुआ विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन, रजत बने अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • हरिदेवी में हुआ विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन, रजत बने अध्यक्ष

आपकी खबर, घणाहट्टी। 4 मार्च

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने कार्य का विस्तार करते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज हरिदेवी घणाहट्टी में नई कार्यकारिणी गठित की। इसमें वर्ष 2024-25 के सत्र के लिए अध्यक्ष बनाए गए। प्रांत मंत्री आकाश नेगी इस नव कार्यकारिणी गठन में चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित, समाजहित और राष्ट्रहित में काम करती आई है। ऐसे ही विद्यार्थी परिषद समय समय से प्रशासन तक छात्रों की मांगों को पहुंचाने का काम करती आई है।

इसके चलते हरिदेवी इंस्टिट्यूट में रजत शर्मा को अध्यक्ष, ज्योती ठाकुर को सचिव बनाया गया।
साथ ही साथ सिमरन एवं अस्मिता को उपाध्यक्ष और पलक शर्मा एवं अंकित को सह सचिव मनाया गया। इनके अलावा निशा, अक्षिता एवं संतोष को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

इकाई अध्यक्ष एवं इकाई सचिव रजत शर्मा एवं ज्योति ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा की आने वाले समय में नव कार्यकारिणी के कार्यकर्ता इस शिक्षण संस्थान में ए•बी•वी•पी• को एक अच्छी दिशा में लेकर जाएगी और परिसर में छात्रहित के लिए काम खड़ा करेगी।

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें