Search
Close this search box.

नीन पंचायत के अयोग धार में आग की भेंट चढ़ा मकान, 3 लाख का नुकसान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • नीन पंचायत के अयोग धार में आग की भेंट चढ़ा मकान, 3 लाख का नुकसान
  • पशु चराने गया था परिवार, अचानक शॉर्ट सर्किट होने से राख हुई एक मंजिल

आपकी खबर, सुन्नी। 24 मार्च

सुन्नी तहसील के तहत ग्राम पंचायत नीन में एक परिवार की होली की खुशियां गम में बदल गई। गांव अयोग धार में रविवार को हरिदास का घर अचानक आग की चपेट में आ गया।

हादसे के दौरान खुद हरिदास खरीददारी करने शिमला आए थे। उनकी पत्नी पशु चराने गई थी। कुछ ही देर में मकान से धुएं के साथ आग की लपटें दिखीं। इसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। जब तक परिवार और ग्रामीण कुछ कर पाते, तब तक मकान की ऊपरी मंजिल जल चुकी थी।

आनन-फानन में घर का सामान बाहर निकाला गया। बावजूद इसके अन्य कीमती सामान आग की चपेट में आ गया। नीन पंचायत के प्रधान बलदेव सिंह वर्मा ने तुरंत मौके का जायजा लिया और विभाग को सूचित किया। इसके बाद शिमला से भी अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने आग पर भी काबू पा लिया था।

आग से करीब 3 लाख का नुकसान का आकलन लगाया गया है। प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 10,000 रुपये दिए गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें