- 12 से 15 मई तक आयोजित होगा जिला स्तरीय नाहवींधार मेला
- मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
आपकी खबर, करसोग। 25 अप्रैल
करसोग की ग्राम पंचायत नाहवींधार में आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय जिला स्तरीय नाहवीधार मेले की तैयारियों के सम्बंध में उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग राज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम राज कुमार ने कहा कि पहली बार जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले इस मेले को पूरी धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 4 दिवसीय इस मेले में क्षेत्र के तीन देवी-देवता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। मेले के दौरान बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल और कबड्डी के मुकाबले आयोजित किए जाएगे, ताकि युवाओं को खेलों के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने और लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
एसडीएम ने कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर शीघ्र ही विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे मेले के सफल आयोजन के संबंध में उन्हें सौंपे जाने वाले दायित्व का प्रभावी निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल, एसडीओ लोनिवि अजय राज आरएम हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो हुमेश कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा, एसएमएस हाॅर्टिकल्चर जगदीश वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।