- नाहवींधार मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए मांगे आवेदन
आपकी खबर, करसोग। 1 मई
करसोेग के नाहवींधार पंचायत में 12 से 15 मई तक पहली बार जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय नाहवींधार मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याएं व दिन के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। जिनमें भाग लेने के लिए क्षेत्र के गायक कलाकार अपने आवेदन सीधे तौर पर मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग कार्यालय में भेज सकते है।
मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग राज कुमार ने बताया कि जो कलाकार जिला स्तरीय नाहवींधार मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी प्रस्तुती देना चाहते है वह अपने आवेदन 7 मई, 2024 तक आन-लाईन और आफ-लाईन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आन-लाईन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदकों को ई-मेल आईडी sdmmanksg@gmail.com पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि कलाकारों की संख्या अधिक होने पर आडिशन के माध्यम से कलाकरों का अंतिम चयन मैरिट आधार पर किया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। जिनमें बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल और कबड्डी शामिल है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए यह खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी टीमें इन खेलों में भाग लेना चाहती है वह भी मेले से संबंधित खेल समिति से संपर्क कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है।