हिमाचल

परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बाढ़-पीडितों के प्रति जताई संवेदना, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

  • परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बाढ़-पीडितों के प्रति जताई संवेदना, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

 

आपकी खबर, झाकड़ी। 2 अगस्त

 

 

 

समेज गांव में बादल फटने की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। कुदरत के इस अनोखे कहर से हर कोई आहत है और प्रदेश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है।

 

इस दुख की घडी में कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने भी पीडितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से प्रशासन को जो भी मदद चाहिए, हर संभव करने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आहत होकर कहा कि इस प्राकृतिक आपदा ने अधिकतम अमूल्य जिन्दगियों को छीन लिया है, साथ ही साथ जीवन में भी अपार चुनौतियाँ पैदा कर दी हैं। आकस्मिक विपत्ति के समय में हम एकजुट होकर आपके साथ खड़े हैं। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन सुशील कुमार भी यहाँ की स्थिति पर पैनी नज़र बनाए हुए है और उनका भरपूर सहयोग हमें मिल रहा है।

 

हमारी सीआईएसएफ की टीम त्रासदी स्थल पर उसी दिन से प्रशासन के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर डटी है और जान जोखिम में डालकर बाढ-पीडितों को बचाने की संभावनाओं को खोजा जा रहा है । इसके अतिरिक्त एसजेवीएन की सतलुज संजीवनी एमबूलेन्स सेवा पीड़ितों को चिकित्सीय सुविधा हेतु तैनात है।

 

रामपुर जल विद्युत परियोजना भी बागीपुल में हरसंभव मदद कर रही है।

 

हमारी प्रार्थना है कि चम्भू देवता महाराज एवं भीमाकाली मां के आर्शीवाद से पीड़ित जल्द से जल्द इस आपदा से सुरक्षित निकल पाए। पूरी एसजेवीएन की टीम हिमाचल सरकार के साथ खड़ी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button