ऊना-हमीरपुर हाइवे पर ट्रक-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

ऊना-हमीरपुर हाइवे पर ट्रक-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू

आपकी खबर, ऊना। 13 अक्तूबर

ऊना हमीरपुर हाइवे पर रविवार सुबह ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

बता दें कि ऊना हमीरपुर नेशनल हाइवे पर उपमंडल बंगाणा क्षेत्र से दो किलोमीटर दूर बंगाणा लठियाणी के मध्य कोटला सतसंग घर के करीब रविवार सुबह ट्रक और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एचपी 67ए-6631 जो कि बंगाणा से लठियाणी की तरफ जा रहा था तो दूसरी ओर से आ रही बाइक एचपी 22सी-0335 जो कि बंगाणा की तरफ जा रहा था की टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों में दानिश राणा व सागर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने ट्रक चालक संजीव कुमार गांव पुंदड़ डाकघर दैण तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *