कुल्लू

आपदा प्रबन्धन पर टेवल टाक एकसरसाईज का आयोजन

भूकंप व भूस्खलन सरीखी आपदा के संभावित नुकसान पर माक ड्रिल होगी आयोजित

  • आपदा प्रबन्धन पर टेवल टाक एकसरसाईज का आयोजन
  • भूकंप व भूस्खलन सरीखी आपदा के संभावित नुकसान पर माक ड्रिल होगी आयोजित

आपकी खबर, केलांग। 7 नवंबर

परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास मनोज कुमार की अध्यक्षता में वीरवार को सभी विभागों के अधिकारिओं की जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन पर टेवल टाक एकसरसाईज आयोजित की गई। जिसमे जिला कांगड़ा स्थित एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन के सहायक कमांडैंट संतोष तथा उनकी टीम उपस्थित रही।

पीओ आईटीडीपी मनोज कुमार ने बताया कि 8 नवम्बर 11 बजे सायरन की ध्वनि से केलांग तथा आसपास के क्षेत्र में भूकंप तथा भूस्खलन सरीखी आपदा के संभावित नुकसान पर एक प्रतीकात्मक माक ड्रिल आयोजित की जाएगी। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किए जाएंगे, ताकि सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी तथा आम जनमानस किसी भी संभावित आपदा से निपटने में सक्षम हो सके तथा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से कैसे निपटना है यह जागरूकता पैदा की जा सके।

 

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबन्धन को लेकर लोगों को जागरूक करने एवं प्रशासनिक तैयारियों को जांचने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

 

बताया कि भूकम्प,भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत व बचाव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय हो यह माक ड्रिल मे सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर निरीक्षक एनडीआरएफ नीरज भारती, डीडीएमए से डाॅ अमित, बीएमओ डाॅ ओम प्रकाश, सीएमओ कार्यालय से डाॅ जगदीश, पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button