चंबा में परिवहन निगम की बस के खुले टायर, बस में थी 35 सवारियां
होली से चंबा की तरफ आ रही एचआरटीसी बस
आपकी खबर, चंबा। 13 नवंबर
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब चलती बस के टायर खुल गए। बस में उस समय करीब 35 सवारियां बैठी थी।
बता दें कि होली से चंबा की तरफ आ रही एचआरटीसी बस की आधे रास्ते ट्यूब टूट गई। इसके टूटने से बस के पिछले टायर निकलकर अलग हो गए।
ऐसे में 35 सवारियां बाल-बाल बच गईं। चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाकर बस को ब्रेक लगा कर रोक दिया। ऐसे में बस में बैठी सवारियां घबरा गई। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।