सर्दियां शुरू हो गई है। ऐसे में मौसम में बदलाव , वातावरण में नमी की कमी से होंठों का फटना आम बात होती है, क्योंकि होंठों की स्किन बाकी शरीर की स्किन से ज्यादा मुलायम और कोमल होती है और इसीलिए इस पर मौसम का असर जल्दी पड़ता है।
सर्दियों में खासकर होंठों के कटने, फटने, शुष्क होने और खुरदुरे नजर आने की दिक्कत बढ़ जाती है इसलिए होठों को मुलायम और सूखने से बचाने के लिए उनकी अच्छे से केयर करना बहुत जरूरी है।
होठों को गुलाबी और मुलायम रखने के लिए एक अच्छे लिप बाम का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।
होठों के केयर के लिए वैसे तो कई सारे लिप बाम पैट्रेलियम जेली मौजूद है, लेकिन बाजार में मिलने वाले यह लिप बाम को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो होंठों को ठीक करने के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं। कई बार होंठ काले भी पड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही नेचुरल तरीके से लिप बाम तैयार करें, तो कहीं बेहतर परिणाम मिलेंगे।
ऐसे बनाएं लिप बाम
- लिप बाम घर पर बनाने के लिए 8 से 10 पीस -गुलाब की पंखुड़ियां, दो पीस विटामिन ई कैप्सूल, एक चम्मच कच्चा दूध और दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। पंखुड़ियों की पेस्ट को कांच की कटोरी में निकाल लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा कच्चा दूध, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जेल को मिला दें। इन सभी चीजों का मिश्रण अच्छे से स्मूथ बना कर पेस्ट को एक कंटेनर में डालें, आपका लिपबाम तैयार हो गया है। इसे एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रीज में स्टोर करें। फ्रिज में स्टोर करने के अगले दिन आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- घर में लिप बाम बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां, एक चम्मच शहद, 1 चमच्च बैसलीन और 1 चम्मच नारियल तेल लें। गुलाब की पंखुड़ियों को धोने के बाद एक बर्तन में डाल कर एक कप पानी में पका लें और जब जब अच्छी तरह पक जाये तो छानकर एक कटोरी में निकल लें। अब गुलाब वाले पानी में 1 चम्मच शहद, 1 चमच्च वैसली और 1 चम्मच नारियल तेल मिला लें। जब यह स्मूथ हो जाये तो तो इसे एक कंटेनर में डाल कर फ्रीज में रख लें। इसे आप 5-7 घण्टे बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
- घर में लिप बाम बनाने के लिए 1 चम्मच शिया बटर, 1 चम्मच कोकोआ बटर, 1 चम्मच नारियल तेल, आधा चमच्च शहद, कुछ बंूंदे विटामिन ई तेल और गुलाब जल लीजिये। अब छोटे कांच के कटोरे में शिया बटर, कोकोआ बटर और नारियल तेल को डालें। अब इन सामग्रियों को एक छोटे बर्तन में डालकर धीमी आंच पर पिघलने के लिए रखें। आप इन्हें माइक्रोवेव में भी पिघला सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इनको ज्यादा गर्म न करें। जब सारी सामग्री पिघल जाए तो मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें। फिर इसमें शहद और विटामिन ई तेल डाल कर अच्छे से मिला लें। आपका लिप बाम तैयार हो गया है। इसे किसी एयर टाइट कन्टेनर में डाल कर फ्रीज में रख दें और अच्छी तरह सेट होने के बाद इस्तेमाल कर लें।
- सर्दियों के मौसम में घी का लिप बाम सोने पर सुहागे का काम करेगा। इसके लिए एक बर्तन में तीन चम्मच घी डालकर गैस पर धीमी आंच पर रख दें और जब घी पूरी तरह से पिघल जाये तो इसमें एक चम्मच शहद और डेढ़ चम्मच नारियल तेल मिला दें। जब यह तरल फॉर्म में आ जाये तो इस मिश्रण को एक जार में डाल कर ठण्डा होने दें। ठण्डा होने के बाद इसे एक कन्टेनर में डाल कर फ्रीज में रख लें और दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें
लेखिका अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ हैं और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय हैं।