रोहड़ू में दर्दनाक घटना, मकान में लगी आग, जिंदा जला व्यक्ति
टिक्कर के खलावन की घटना, आग के कारणों का नहीं लग पाया पता
आपकी खबर, रोहड़ू। 28 नवंबर
जिला के रोहड़ू क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक मकान में आग लग गई। मकान पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था। आग में एक व्यक्ति की जिंदा जलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि टिक्कर के खलावन में बुधवार रात करीब 11 बजे जब घर में व्यक्ति सोया हुआ था तो अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार नेपाली मूल का व्यक्ति रात को अपने घर काम करने के बाद खाना खाकर सोया था। घर में लगी आग को पड़ोसी लोगों ने देखा तो तुरंत लोग इकट्ठे हो गए। जब तक बचाव कार्य शुरू कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग इतनी भड़क गई थी कि सोया व्यक्ति जिंदा जल चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।