पार्वती जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण का कार्य मार्च तक होगा पूरा : नाइक

हिमाचल से राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी की ओर से पूछे सवाल के जवाब में दिया उत्तर

आपकी खबर, धर्मशाला। 13 दिसंबर

ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को संसद में बताया कि राष्ट्रीय जल विद्युत गम द्वारा विकसित की जा रही 800 मैगावाट क्षमता की पार्वती जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण को मार्च 2025 में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की इस परियोजना में आंशिक रूप से विद्युत उत्पादन सितम्बर 2018 से शुरू हो गया है और अब तक परियोजना से 1129 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन किया जा चुका है।

उधर, केन्द्रीय पर्यावरण एवं बन राज्य मन्त्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान की गई वार्षिक योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने सिरमौर जिला में स्थानीय नागरिकों को हाथियों के उपद्रब से बचाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर और एलीफैंट के अन्तर्गत बर्ष 2023 -24 के दौरान 19.61लाख रूपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की, ताकि मानव और पशुओं के बीच उपजे टकराव को कम किया जा सके।

उन्होंने बताया कि आवासीय क्षेत्रों में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए योजना में बी कीपिंग और एपिकलचर का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *