- लाहौल स्पीति : जिस्पा में 14 दिवसीय बेसिक स्की कोर्स में 35 प्रशिक्षु ले रहे हिस्सा
आपकी खबर, लाहौल स्पीति।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के माउंटेनियरिंग सब सेंटर जिस्पा में 14 दिवसीय बेसिक स्की कोर्स करवाया जा रहा है। इस कोर्स में हिमाचल के 35 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कांगड़ा, लाहौल कुल्लू के प्रतिभागी इस दौरान स्की स्पोर्ट्स की बारीकियां सीख रहे हैं।
इस कैंप का समापन 23 मार्च को होगा। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को साहसिक खेल स्की के बारे में जानकारी दी जा रही है। कैंप के इंचार्ज मोहन नाजु ने बताया कि विभाग समय-समय पर युवाओं को साहसिक खेलों की बारीकियां सिखाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाता है।