Thursday, April 25, 2024

एसजेवीएन लिमिटेड ने मैहली स्कूल में किया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

  • एसजेवीएन लिमिटेड ने मैहली स्कूल में किया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

आपकी खबर, शिमला।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैहली में मंगलवार को एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा प्रायोजित विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें  प्रधानाचार्या पूनम कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान शिक्षक वर्ग में आशा ठाकुर, कृष्णा राणा, संध्या कैंथला, अंकुश ठाकुर, इंदु शर्मा, वंदना शर्मा, भगवती शर्मा, राधा चौहान, शीतला, अंजना भारद्वाज, नर्वदा उपस्थित रहे।

 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 12वीं की छात्रा कशिश ने प्राप्त किया वहीं दूसरा एवं तीसरा स्थान क्रमशः 12वीं की अंकिता चौहान तथा 11वीं की संजना ने प्राप्त किया। इसमें ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया जबकि विद्यालय के अन्य गैर प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी सही जवाब देने पर पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और उपहार पुरस्कार से नवाज़ा गया।

 

प्रधानाचार्या पूनम कपूर ने कहा कि एसजेवीएन ऊर्जा क्षेत्र की सार्वजनिक उपक्रम की अग्रणी संस्था है जो जलविद्युत के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में ऊर्जा उत्पादन में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रही है और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही है। इसके अलावा विद्यालय के विकास में भी एसजेवीएन उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रही है।

 

इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को वर्तमान समय की प्रतिस्पर्धा को तैयार करने में भी इनका ये प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। प्रतियोगिता का मंच संचालन प्रवक्ता अंकुश ठाकुर ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऊर्जा क्षेत्र में एसजेवीएन के योगदान एवं उनके सांझे विजन – वर्ष 2023 , वर्ष 2030 तथा वर्ष 2040 तक के एसजेवीएन के ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य की जानकारी प्रदान करते हुए ऊर्जा संरक्षण पर भी जानकारी प्रदान की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts