आपकी खबर, किन्नौर।
किन्नौर जिला के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमेटिड शिमला व किन्नौर जिला विद्युत बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक एक दिवसीय उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच आयोजित किया जाएगा जिसमें विद्युत से संबंधित शिकायतों का निपटान सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह एक दिवसीय उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच लोक निर्माण विभाग रिकांग पिओ के विश्राम गृह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को विद्युत से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो वह उपभोक्ता शिकायत निवरण मंच में अपनी शिकायत रख सकता है ताकि उपभोक्ता की शिकायत का निपटान सुनिश्चित बनाया जा सके।