- सिरमौर : टापरा गांव के दलीप बने कॉमर्स के सहायक प्रोफेसर, गांव में खुशी की लहर
आपकी खबर, सिरमौर। ,13 अक्तूबर
गिरिपार क्षेत्र के टापरा गांव से संबंध रखने वाले दलीप शर्मा ने कॉमर्स संकाय में कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है
इससे गांव में खुशी की लहर है।
हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर की कॉमर्स विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।
इस परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के टापरा गांव से दलीप शर्मा ने कॉमर्स संकाय में कॉलेज कैडर की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल टापरा गांव व अपने परिवार सहित सिरमौर का नाम रोशन किया है।
दलीप शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित व मौखिक परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया है। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के टापरा गांव के शुपा राम शर्मा के घर जन्मे दलीप शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा हकाइना में हुई, जबकि दसवीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबिल से की।
उन्होंने बीकॉम पीजी कालेज नाहन से किया और एमएससी एचपीयू शिमला से पूरी की। गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले दलीप 6 वर्षों से तैयारी में लगे थे।