- एसी भारद्वाज, हनी नेगी और शेर सिंह के नाम रही आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या
- स्थानीय लोक गायकों ने भी जमाया रंग
आपकी खबर, आनी। 9 मई
जिला स्तरीय आनी मेले कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या मॉर्डन फोक नोट से प्रसिद्ध हुए लोक गायक एसी भारद्वाज, प्रसिद्धि के मुकाम को छू रहे लोक गायक हनी नेगी और आनी क्षेत्र की जानी पहचानी आवाज शेर सिंह कौशल के नाम रही। जबकि स्थानीय लोक गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।
शेर सिंह कौशल ने रघुपुर क्षेत्र के आराध्य देवता खुडिजल देवता की स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके बाद तातो तातो खिचडू,एक माना देउ स्किर्नी सहित एक से बढ़कर कई लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
जबकि सुप्रसिद्ध लोक गायक हनी नेगी ने मीठी मीठी बाते, मेरी बेगमा, हामो लागा तेरे दांदो रा चा़अ ,प्यारी संजना ,लाड़ी कमलो ,कोठी बुहारदी लागी ,सेवा रा निभु बोलो सीजन हो तारा लाड़ी,
बोतल रह गई ठेके आदि एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार के रूप में स्टेज पर चढ़े मॉर्डन फोक नॉट से प्रसिद्ध हुए लोकगायक एसी भारद्वाज ने हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी गाने गाकर खूब समां बांधा।
एसी भारद्वाज ने गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बदन पे सितारे लपेटे हुए,कांची रे कांची रे, धींगा धींगये, तेरा मेरा प्यार आड़िये, डोलमा किन्नौरी, किता बाजनी ढोलकी, देश शोभला, ठाणे आगे चाय री दुकान, रंग बदल दो चार के अलावा पंजाबी गाने गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
इनसे पहले स्थानीय कलाकारों टीकम कश्यप, ज्योति सुमन, मोहर सिंह आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।
दूसरी संध्या के कार्यक्रम के मुख्यतिथि पोखरी पंचायत के प्रधान भीम सेन ठाकुर,कराड़ पंचायत के उपप्रधान निशु नेगी,भूपेंद्र,सुभाष,रामकृष्णन,आदि शामिल हुए। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह,उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर,मेला कमेटी सचिव विनोद कटोच,बालकराम, अमर ठाकुर,दयावती, अनुराधा आदि सदस्य शामिल थे।