संजौली स्कूल में नशा विरोधी जागरूकता शिविर का आयोजन
मानव कल्याण सेवा समिति नगर निगम शिमला में चला रही है मुहिम
आपकी खबर, शिमला। 14 अक्तूबर
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल के सहयोग से नगर निगम शिमला के सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
समिति के एरिया कॉर्डिनेटर दीपक सुंदरियाल ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मकसद युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को दूर करना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उनसे खुलकर बात करनी चाहिए। प्राय देखा गया है कि युवा ऐसी संगत में फंस जाता है कि वह धीरे धीरे नशे की चपेट में आ जाता है। कई बार यह मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में किशोरों को नशे के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। उपस्थित स्टाफ से भी विषय की गंभीरता पर विस्तृत चर्चा की गई व समस्या के समाधान हेतु स्कूलों सहित वोकेशनल संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने पर बल दिया गया।
इस दौरान बैनमोर की वार्ड पार्षद शीनम कटारिया, संस्था के ट्रेनर वीरेंद्र कुमार व नीलम चौहान ने किशोरों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई व उन्हें नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आग्रह भी किया।