Wednesday, April 24, 2024

चंबा के रावी नदी में गिरी बोलेरो, गलोट पंचायत के खरैड़ निवासी की दर्दनाक मौत

 

  • सूचना मिलते ही पूरे गाँव में शोक की लहर

आपकी खबर, शिमला। 

aapkikhabar.in, aapkikhabar153@gmail.com

चंबा-भरमौर एनएच पर बोलेरो के रावी नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है। बोलेरो एचपी-01एस-1692 भरमौर से चंबा की तरफ आ रही थी।

जानकारी के अनुसार बत्ते दी हट्टी के पास बाइक दुर्घटना में घायल चालक को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाने के लिए लोगों ने बोलेरो को रोका। लोगों ने गाड़ी चालक को बताया कि बाइक पर पत्थर गिरने से उसमें सवार घायल हो गया। बाइक सवार राज कुमार गृहरक्षक जवान है। वह खड़ामुख अग्निशमन केंद्र में कार्यरत है। बोलेरो चालक और उसमें सवार व्यक्ति ने घायल बाइक चालक और एक अन्य को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी जब गैहरा (छो) के पास पहुंची तो दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी।

इस दुर्घटना में गलोट पंचायत के खरैड़ निवासी दिलीप पुत्र चेतराम और राज कुमार निवासी बनीखेत की मौके पर ही मौत हो गई। उधर खरैड़ में जैसे ही सूचना मिली, पूरे गाँव में शोक की लहर व्याप्त हो गई। परिवार के लोग बुधवार रात्रि ही चंबा के लिए रवाना हो गए हैं।

घायलों की पहचान परवेश शर्मा पुत्र शिवराम शर्मा निवासी ढली शिमला और फौजा राम निवासी गांव सिंधुआ जिला चंबा के रूप में हुई है। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts