Saturday, April 20, 2024

लामा बाॅयज कल्ब निगुलसरी ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

 

आपकी खबर, किन्नौर। 

निचार उपमण्डल के निगुलसरी में लामा बाॅयज क्रिकेट कल्ब व मां दुर्गा युवक मण्डल निगुलसरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में गत 4 वर्षों के दौरान अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने किन्नौर प्रवास के दौरान जिले को करोड़ों रूपये की सौगातें दी हैं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर को स्तरोन्नत कर नागरिक अस्पताल बनाया है वहीं सांगला व चांगो में 66/22 के.वी. के विद्युत उपकेंद्र खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले में कृृषि यंत्रीकरण मिशन के अंतर्गत 170 बागवानों को चेन-सा, पोस्ट होल्ड डिग्गर, घास काटने की मशीन व ग्रेडिंग मशीन स्थापित करने के लिए 27 लाख 24 हजार रुपये प्रदान किए गए। राज्य योजना के तहत गत 4 वर्षों में 1366 बागवानों को स्प्रे-टिल्लर तथा ओला अवरोधक जाली खरीदने के लिए 2 करोड़ 42 लाख प्रदान किए गए। इसी प्रकार जनजातीय उपयोजना के तहत 421 बागवानों को स्प्रेयर, टिल्लर व केंचुआ खाद गड्डा बनाने के लिए 98 लाख रुपये का अनुदान दिया गया।

उन्होंने कहा कि जिले में गत 4 वर्षों के दौरान स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 359 आवास निर्माण स्वीकृत किए गए जिसके तहत आवास निर्माण के लिए 5 करोड़ 74 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। वर्ष 2022-23 के दौरान 80 आवास निर्माण मामलों को स्वीकृति दी गई जिसके लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इससे अब जिले में आवास निर्माण से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में गत 4 वर्षों के दौरान सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत 2531 नए मामले स्वीकृत किए गए जिनमें 70 वर्ष से अधिक आयु के 1187 मामले शामिल हैं। जिले में 6300 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में लामा बाॅयज कल्ब निगुलसरी प्रथम तथा दूसरे स्थान पर चोरा की टीम रही जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मण्डल छोटा कम्बा प्रथम, महिला मण्डल चोरा द्वितीय तथा महिला मण्डल तराण्डा तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने विजेता क्रिकेट टीम को 2 लाख रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम आने वाली महिला मण्डल को 10 हजार रुपये तथा अन्य को 5-5 हजार रुपये प्रदान कर पुरूस्कृत किया। उन्होंने नवारा-शोटा धारी मंदिर निगुलसरी को 8 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

मां दुर्गा युवक मण्डल व लामा बाॅयज कल्ब निगुलसरी के मुकेश नेगी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य का स्वागत किया।

इस अवसर पर सुजान सिंह, ओ.पी. ब्राॅयस, प्रधान ग्राम पंचायत तराण्डा हरी भगत, चोरा ग्राम पंचायत प्रधान विजय व ग्राम केंद्र अध्यक्ष निगुलसरी संजीव बीजू भी उपस्थित थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts