Thursday, April 25, 2024

Himachal : अंगीठी की गैस लगने से 2 की मौत, 7 घायल

  • Himachal : अंगीठी की गैस लगने से 2 की मौत, 7 घायल

आपकी ख़बर, शिमला।

शिमला जिला के कुमारसैन के अंतर्गत जरोल पंचायत के शीलाजान गांव में अंगीठी की गैस लगने से 2 लोगों की मौत और 7 लोग बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों ने ठंड से बचाव हेतु कोयले की अंगीठी जलाई थी, लेकिन उसे बंद कमरे के भीतर रखना उनके लिए काफी घातक साबित हुआ। इसके चलते दो लोगों की असामयिक मौत हो गई।

घायलों को बेहोशी की हालत में कोटगढ़ अस्पताल में लाया गया है, यहां उनका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग सिरमौर जिला के रेणुकाजी क्षेत्र के रहने वाले हैं जो शिमला में मेहनत-मजदूरी करते हैं। इस घटना में 22 वर्षीय रमेश पुत्र महेन्द्र सिंह और 21 वर्षीय सुनील पुत्र दौलत सिंह गांव चाडना डाकघर भाटगढ़ तहसील रेणुकाजी जिला सिरमौर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गांव बबाई बलीच डाकघर कोटी मधान तहसील रेणुकाजी जिला सिरमौर निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र कुंदिया राम, 40 वर्षीय कुलदीप पुत्र अमर सिंह, 34 वर्षीय राजेन्द्र चौहान पुत्र अमर सिंह, 36 वर्षीय राहुल पुत्र धनवीर, 29 वर्षीय विनोद पुत्र अमर सिंह और 29 वर्षीय यशपाल पुत्र कुंदिया राम, 19 वर्षीय कुलदीप पुत्र दौलत राम गांव चाडना डाकघर भाटगढ तहसील रेणुकाजी जिला सिरमौर कोटगढ़ में स्थित अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

चिकित्सकों के अनुसार बंद कमरे में अंगीठी या हीटर जलाने से वातावरण में कार्बन मोनोआक्साइड का स्तर बढ़ जाता है, जबकि आक्सीजन का स्तर घट जाता है। कार्बन मोनोआक्साइड सांस के माध्यम से पहले दिमाग और बाद में पूरे शरीर में पहुंच जाती है। दिमाग पर असर होने पर इंसान बेहोश हो जाता है, समय पर उपचार नहीं मिलने पर मुत्यु हो जाती है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts