बस व बाइक की टक्कर ने बुझा दिया का इकलौता चिराग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, करसोग।

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बस व बाइक की टक्कर ने एक परिवार का इकलौता चिराग बुझा दिया । महज 17 वर्ष की उम्र में मौत का ग्रास बने युवक की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। घर से बाइक लेकर निकला युवक अभी कुछ दूरी ही तय कर पाया था कि सामने से आ रही एचआरटीसी की बस के टकराने से उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि शिमला से माहूंनाग वाया बगशाड़ आ रही एचआरटीसी की बस नंबर एच.पी. 63 9874 के बगशाड़ के समीप पहुंचते ही गलत दिशा से आ रही बाइक नंबर एच.पी. 30 5370 के बीच भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जोर से हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान उमेश कुमार पुत्र गुलजारी निवासी शलानी (सपनोट) के तौर पर हुई है। दुर्घटना शाम के तकरीबन 5 बजे के आस पास हुई बताई गई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। युवक के शव को नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया है जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना का शिकार हुए मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर 25 हजार रूपए प्रदान कर दिए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें