बंदरों के डर से वनखंडी में अनियंत्रित हुई बाईक, एक की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, हरोली।
पुलिस थाना हरोली के अन्तर्गत वनखंडी के पास एक बाईक चालक बन्दरो के झुंड को अपनी ओर आता देख घबरा गया व अचानक अपनी बाईक से अनियन्त्रित होकर गिर गया। बाईक पर दो युवक वैठे हुये थे जिनमे से एक को गंभीर चोट लगी । दोनो बाईक सवारों को उनके कुछ साथी वराये इलाज ऊना अस्पताल ले गये थे परतु एक युवक को पीजीआई रेफर कर दिया गया था जिसकी रास्ता मे मौत हो गई । दोनो बाईक सवार ,रियात कालेज से ऊना की ओर वाया वनखंडी जा रहे थे। मृतक का नाम नवीन पुत्र श्री रणजीत सिंह गांव-भडशाली तथा घायल हुये दूसरे युवक का नाम इकबाल सिंह पुत्र मोहन लाल उपरोक्त गांव का ही रहनेवाला है। हरोली थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने वतलाया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो के हवाले की गई है। घटना की जांच की जा रही है। अभी तक घटना मे किसी की लापरवाही सामने न आई है।

Leave a Comment

और पढ़ें