बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* वन अर्थ, वन हेल्थ’ समिट आज से, PM मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे, 70 देशों के 500 से अधिक डेलिगेट्स भाग लेंगे
*2* कर्नाटक में भाजपा का अभियान, 28 से PM मोदी मैदान में, 6 दिन में 16 रैलियां और रोड शो करेंगे
*3* गलती से भी कांग्रेस आई तो पूरा कर्नाटक दंगे से ग्रस्त हो जाएगा’, विपक्ष पर अमित शाह का हमला
*4* कर्नाटक में बोले शाह-कांग्रेस दिवालियाहुई, BJP से आए नेताओं के दम पर चुनाव लड़ रही; एक हफ्ते पहले दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार ने छोड़ी थी पार्टी
*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं. यह कैसी बात है? इस देश में हर कोई चाहता है कि पीएम मोदी की सेहत अच्छी रहे और उनकी लंबी उम्र हो.: प्रियंका गांधी
*6* प्रियंका गांधी की कर्नाटक में पहली चुनावी रैली, मैसूरु में कहा- यहां 40% कमीशन वाली सरकार; PM को पता, लेकिन वे चुप हैं
*7* ‘मन की बात@100′ कॉन्क्लेव, सिक्का,डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक जारी किए जाएंगे, रविवार को प्रसारित होगा
*8* पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
*9* सबसे कम उम्र में CM बने थे प्रकाश सिंह बादल, 5 बार संभाली पंजाब की कमान
*10* सरपंच से सीएम का सफर, 10 बार एमएलए रहे, मोरारजी देसाई सरकार में मंत्री भी बने प्रकाश सिंह बादल
*11* मोदी सरनेम विवाद में फंसे राहुल ने गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, निचली अदालत में अर्जी हुई थी खारिज
*12* LAC पर तनाव के बीच पहली बार भारत दौरे पर आएंगे चीनी रक्षामंत्री; राजनाथ सिंह से कर सकते हैं वार्ता
*13* ‘हमारे 500 रुपए में सिलेंडर देने से हर राज्य तंग’, गहलोत बोले- पेंशन मिलने से अब बुजुर्गों को बहुओं के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा
*14* राजस्थान:23 जून से शुरू होंगे शहरी-ग्रामीण ओलिंपिक, 68 दिन तक प्रदेशभर में होंगे 7 खेलों के आयोजन, 130 करोड़ रुपए होंगे खर्च
*15* सैनी समाज को कब मिलेगा आरक्षण- बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, बोले- राहुल को ढूंढ रहे राजस्थान के किसान, गहलोत को पता; बनेगी बीजेपी सरकार
*16* गहलोत सरकार के खिलाफ ‘शक्ति प्रदर्शन’ में नाकाम रही भाजपा, विधायकों के दावों की भी खुली पोल
*17* महाराष्ट्र में क्या होगा? शिंदे बनाम उद्धव विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का जल्द आएगा फैसला
*18* मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला आज, ED केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला; CBI केस में हाईकोर्ट भी करेगा सुनवाई
*19* नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन? नीतीश कुमार की कोशिशों के सामने सबसे बड़ी चुनौती
*20* गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया, इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी