सायरी में उमंग फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 22 रक्तदाताओं ने दिया रक्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

विधायक विक्रमादित्य सिंह बोले रक्तदान का नहीं कोई विकल्प

 

आपकी खबर, शिमला।

सोलन जिले की सायरी पंचायत और उमंग फाउंडेशन शिमला द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधायक विक्रमादित्य सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व है। रोगियों का जीवन बचाने में इसका कोई विकल्प नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान अंजू राठौर ने की। इस अवसर पर 22 लोगों ने रक्त दान किया। उमंग फाउंडेशन की प्रवक्ता सवीना जहां और मुकेश कुमार ने बताया कि रक्तदान के प्रति महिलाओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया। शिविर की पहली रक्तदाता आशा कुमारी का कहना था कि खून देने मिलने वाला संतोष दुर्लभ है। आईजीएमसी ब्लड बैंक कि डॉ. मेघना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाना अपने आप में महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे समाज में जागरूकता आती है। शिविर के संचालन में अंजना ठाकुर, नीलम कंवर, विनोद योगाचार्य, मुकेश कुमार, सवीना जहां, यश ठाकुर, अभिषेक भागड़ा, सतीश तोमर, नरेश राव, और सुमन ने सहयोग किया।

Leave a Comment

और पढ़ें