भारतीय डाक मंडल मंडी के सभी मुख्य डाकघर इस दिन राष्ट्रीय ध्वज बिक्री के लिए रहेंगे खुले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • भारतीय डाक मंडल मंडी के सभी मुख्य डाकघर इस दिन राष्ट्रीय ध्वज बिक्री के लिए रहेंगे खुले

 

आपकी खबर, मंडी।

 

भारतीय डाक मंडल मंडी के सभी मुख्य डाकघर रविवार 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज बिक्री के लिये खुले रहेंगे। प्रदेश के 2800 डाकघरों में हर घर तिरंगा के तहत सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, विभागों, मंडलों, हर गांव तथा हर घर तिरंगा फहराने के लिए विक्री के लिए पांच लाख राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाए गए है।

 

भारतीय डाक विभाग के मंडी मंडल मंडी के प्रवर अधीक्षक स्वरूप दत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी मंडल के सभी मुख्य व उप डाकघरों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसकी कीमत 25/ – रुपये निर्धारित की गई है।

 

उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज हर घर तक पहुंच सके को सुनिश्चित करने के लिए तिरंगा विक्री हेतु मंडी डाक मंडल के चारों मुख्य डाकघर मंडी, सूंदर नगर कुल्लू व लाहौल स्पीति के केलांग रविवार 13 अगस्त को खुले रहेंगे। सभी नागरिकों की सुविधा के लिए यह रविवर डाकघर खुले रहेंगे ताकि सभी छुट्टी वाले दिन भी रास्ट्रीय ध्वज आसानी से प्राप्त कर सके।

Leave a Comment

और पढ़ें