Search
Close this search box.

एनजेएचपीएस झाकड़ी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • एनजेएचपीएस झाकड़ी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

 

आपकी खबर, नाथपा झाकड़ी। 7 सितंबर, 2023

 

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 से पहले चलाये जा रहे त्रैमासिक अभियान के अंतर्गत एनजेएचपीएस के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सतर्कता विभाग द्वारा पीआईडीपीआई से संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केन्द्रीय सतर्कता आयोग, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नन्द लाल शर्मा, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रेम प्रकाश के दिशा निर्देशानुसार तथा परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस मनोज कुमार के देख रेख मे 1500 मेगा वॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन, झाकड़ी मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023 से पूर्व त्रैमासिक अभियान (16 अगस्त से 15 नवम्बर 2023) चलाया जा रहा है।

त्रैमासिक अभियान के अंतर्गत मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन प्रेम प्रकाश के मार्गदर्शक को एनजेएचपीएस मे कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सतर्कता विभाग द्वारा लोकहित प्रकटीकरण और सूचना प्रदाता संरक्षण, संकल्प 2004 (पीआईडीपीआई) विषय आधारित निवारक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की और सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत करवाया गया।

आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सतर्कता विभाग द्वारा पीआईडीपीआई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

Leave a Comment

और पढ़ें