Search
Close this search box.

‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का हिस्सा बन रहा करसोग : जितेंद्र महाजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

शहीदों को समर्पित अमृत वन निर्माण के लिए हर घर से ली जा रही मिट्टी

आपकी खबर, करसोग।

भाजपा मंडल करसोग ने 1 से 15 सितंबर तक राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ‘मेरी माटी – मेरा देश’ कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता टोलियां बनाकर करसोग विधानसभा के हर घर में दस्तक दे रहे हैं और उस घर की एक चुटकी मिट्टी कलश में एकत्रित कर रहे हैं और हर घर में जाकर इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बता रहे हैं। जानकारी देते हुए मंडल भाजपा के मीडिया प्रभारी तथा पूर्व बीडीसी सदस्य अधिवक्ता जितेंद्र महाजन ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत भाजपा यह बताना चाहती है कि उनकी पार्टी केवल राजनीति ही नहीं करती है बल्कि भाजपा राष्ट्र नीति और समाज की नीति भी करती है। इसके अलावा भाजपा विधायक दीप राज ने कहा कि देश की एकता अखंडता को अटल रखने के लिए जिन शहीदों ने अपने प्राणों की बलि दी है। देश की आन बान और शान के लिए कुर्बानी देने वाले उन शहीदों की याद में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अमृत वन बनाने का निर्णय लिया है। भाजपा विधायक दीपराज ने बताया कि यह अमृत वन देश के शहीदों को समर्पित होगा। अमृत वन के लिए हर घर से एक चुटकी मिट्टी कलश में डालकर एकत्रित की जा रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष करसोग नेतराम शर्मा ने बताया कि पूरे हिमाचल में यह अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद इस पवित्र मिट्टी के कलश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली बॉर्डर पर रिसीव करेंगे। हिमाचल के घर घर से कलश में एकत्रित की जाने वाली एक चुटकी मिट्टी दिल्ली में बनने वाले अमृत वन का हिस्सा होगी। देशभर में यह कार्यक्रम तीन चरण में आयोजित होगा। एक से पंद्रह सितंबर तक कलश में मिट्टी एकत्रित कर उसे दिल्ली तक पहुंचाना। इस कार्यक्रम का पहला चरण है, दूसरे और तीसरे चरण के कार्यक्रम की रुपरेखा पहले चरण के कार्यक्रम के समापन के बाद शुरू होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें