Search
Close this search box.

आनी के किरण बाजार में सड़क किनारे टेढ़ा हुआ खम्भा दुर्घटना को दे रहा न्यौता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • आनी के किरण बाजार में सड़क किनारे टेढ़ा हुआ खम्भा, दुर्घटना को दे रहा न्यौता

 

आपकी खबर, आनी। 21 सितंबर, 2023

 

आनी में सामाजिक सुधार पर कार्य कर रही सचेत संस्था ने प्रशासन को अवगत करवाया कि 14 अगस्त की शाम को किरण बाजार के समीप पहाड़ी पर से भूस्खलन हो गया था।

फलस्वरूप एनएच 305 पर सड़क किनारे एक मोड़ पर लगा खम्भा टेढ़ा हो गया और हाइवे की ओर झुक गया है। झुके हुए इस खम्भे में अक्सर बड़े वाहनों के ऊपरी हिस्से टकरा रहे हैं, कई बार हाइवे से सवारियों को लेकर गुजरने वाली बसें भी इस खम्भे से टकरा गई हैं।

इसे खुशकिस्मती ही कहें कि किसी को कोई चोटें नहीं आयी हैं। लेकिन एक माह से भी ज्यादा समय से टेढ़े इस खम्भे को आज तक किसी ने ठीक नहीं किया। सचेत संस्था ने एनएच विभाग और प्रशासन से इस खम्भे को किसी हादसे से पहले ही सीधा करने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें