Search
Close this search box.

पण्डोगा में हरोली पुलिस ने फिर से पकड़ा चिट्टा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • पण्डोगा में हरोली पुलिस ने फिर से पकड़ा चिट्टा
  • 6.08 ग्राम हैरोइन / चिट्टे सहित जिला मण्डी के तीन युवक गिरफ्तार

आपकी खबर, हरोली। 27 अक्तूबर

हरोली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई जीरो टालरेंस की कार्यवाही के चलते वीरवार को मुखवरी के आधार पर पुलिस चौकी पण्डोगा की टीम द्वारा पण्डोगा में नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी नम्बर HP58-2310 आल्टो कार में सवार मण्डी जिला के तीन युवकों से 6.08 ग्राम हैरोईन / चिट्टा बरामद करके तीनों युवकों विक्की शर्मा पुत्र योगराज निवासी गांव डोह डा0 रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. व उम्र 26 साल, छवी राम पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव सफरू डा0 रिवालसर तह0 बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. उम्र 27 साल तथा नरेन्द्र कुमार पुत्र जीत राम निवासी गांव सरकीधार तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. व उम्र 26 साल के खिलाफ पुलिस थाना हरोली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

प्रभारी थाना हरोली सुनील कुमार ने बताया कि थाना हरोली में इस वर्ष कुल 45 अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पंजीकृत किए जा चुके हैं । हरोली पुलिस द्वारा नशा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

थाना प्रभारी हरोली द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि हरोली क्षेत्र में अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरन्त थाना प्रभारी के मोबाईल नम्बर 70189-95910 पर Call, SMS या Whats App के माध्यम से दें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें