Search
Close this search box.

जागरूकता सप्ताह में बीएसएनएल के कर्मियों ने ली शपथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • जागरूकता सप्ताह में बीएसएनएल के कर्मियों ने ली शपथ

आपकी खबर, मंडी। 3 नवंबर

भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार व्यवसाय क्षेत्र मंडी में 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक जागरूकता सप्ताह-2023 मनाया जा रहा है। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है ‘‘भ्रष्टाचार का विरोध करें-राष्ट्र के प्रति रहें’’।

इस जागरूकता सप्ताह के दौरान प्रदेश के सभी बीएसएनएल कार्यालयों में संबंधित बैनर प्रदर्शित किए गए। बीएसएनएल के महाप्रबंधक हरीश चंद ने दूरसंचार व्यवसाय क्षेत्र मंडी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा सतर्कता जागरूकता पर अपना संदेश भी दिया।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है, जिसे हम सभी को मिलकर इसे जड़ से खत्म करना है। हरीश चंद ने इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें