शील – जुआगी सड़क को खोलने में तिंदर और धाराबाग के युवाओं ने किया श्रमदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • शील – जुआगी सड़क को खोलने में तिंदर और धाराबाग के युवाओं ने किया श्रमदान

आपकी खबर, आनी। 5 फरवरी

बर्फबारी और बारिश की वजह से शील – जुआगी सड़क भूस्खलन की वजह से बंद पड़ी है जिसे आज सोमवार को स्थानीय युवा मंडल तिंदर और नेहरू युवा मंडल धाराबाग के सदस्यों ने मिलकर खोल दिया है ताकि छोटे वाहनों की आवाजाही हो सके।

सुनील कुमार और गुड्डू ने बताया कि आज हमने निजी कार्य से निरमंड जाना था तो सड़क बंद होने की वजह से हमारी तीन गाड़ियां धाराबाग में ही फंस गई। तिंदर और धाराबाग के युवाओं के साथ मिलकर हम सभी ने बंद पड़ी सड़क को खोलने में सहयोग किया।

बढोल नामक स्थान पर बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरी थी जहां पर युवाओं ने 2 घंटे में कड़ी मशक्कत करके चट्टानों को हटाने में कामयाब हुए और छोटी गाड़ियों की आवाजाही के लिए सड़क को खोल दिया गया। इस कार्य में सेस राम, तिलक , नरेंद्र, अमरजीत, डोला सिंह, लोभू राम, मेहर चंद, इन्द्र सिंह, सुनील, राजू , मोहन लाल, तारा चंद, दलीप कुमार, राज कुमार, गुड्डू और मुकेश मेहरा ने श्रमदान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें