आईजीएमसी के मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, शिमला। 18 अगस्त

आईजीएमसी शिमला में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां स्थित मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर  युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि मेडिकल हॉस्टल में एक युवक गिर गया था, जिसे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि देर रात हॉस्टल के बाहर गिरने की आवाज आई तो हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं ने जब बाहर देखा तो दीवार के साथ एक युवक गिरा दिखा। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और तुरंत आईजीएमसी ले गए, लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो चुकी थी।

युवक की पहचान करण पटियाल 22 वर्षीय के रूप में हुई है। मृतक पालमपुर का रहने वाला था और एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें