Search
Close this search box.

खुले नौकरी के द्वार, एचआरटीसी में चालकों के भरे जाएंगे 332 पद, जानें कब तक करें आवेदन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

आपकी खबर, शिमला।

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम में चालकों के 332 पदों ओर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। निगम द्वारा यह पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत योग्य उम्मीदवार एचआरटीसी चालक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर, 2021 तय की गई है।

 

कौन सी कैटेगरी के लिए कितने पद

 

सामान्य : 106 पद

एससी : 45 पद

एसटी : 11 पद

ओबीसी : 67 पद

एससी बीपीएल : 09 पद

एसटी बीपीएल : 06 पद

ओबीसी ओबीएल : 16 पद

सामान्य डब्ल्यूएफएफ : 10 पद

एससी डब्ल्यूएफएफ : 03 पद

ओबीसी डब्ल्यूएफएफ : 04 पद

सामान्य खेल : 23 पद

ईडब्ल्यूएस : 32 पद

 

चालकों की भर्ती के लिए निगम द्वारा आयु सीमा (01-01-2021) 18 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। वहीं एससी/एसटी आवेदकों को आयु सीमा में 5 साल की छुट दी गई है। आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आवेदन शुल्क Rs.300 रुपए होगा। बड़ा दें कि यह राशि डिमांड ड्राफ्ट/आईपीओं के रूप में मंडलीय/ उप मंडलीय/ क्षेत्रीय प्रबन्धक के नाम देय होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें