आग से दो भेड़ें और एक गाय जिंदा जलीं, सोने के आभूषण समेत 70 हजार की नकदी चढ़ी आग की भेंट
आपकी खबर, आनी। 15 दिसंबर
आनी की लफाली पंचायत के रूमाली गांव में तीन भाइयों के संयुक्त मकान में देर रात को आग लग गई। इस आग से दो भेड़ें और एक गाय जिंदा जल गईं और सोने के आभूषण समेत 70 हजार की नकदी आग की भेंट चढ़ गई। जानकारी के अनुसार आग रात एक बजे लगी। उस समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोया था। आसपास क्षेत्र के लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिवार को अनहोनी से बचाया।
आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही आनी और कुमारसैन से दमकल विभाग मौके पर पहुंचा, लेकिन उनके पहुंचने से पहले आग की तेज लपटों ने सब कुछ राख कर दिया था।