Search
Close this search box.

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 516 ने करवाई स्वास्थ्य जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

आपकी खबर, झाखड़ी।

 

मनुष्य मुख्य रूप से एक सामाजिक समुदाय का सदस्य है, उसे न केवल खुद के बारे में चिंतित होना चाहिए बल्कि समग्र रूप से समाज के कल्याण और विकास के लिए भी चिंतित होना चाहिए और अपना सहयोग देते रहना चाहिए। “जन-सेवा “जनार्दन-सेवा है। यह बात शुक्रवार को एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन के निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान कही।

 

नंद लाल शर्मा का निगम विकास के साथ-साथ सभी स्टेक होल्डरों की उन्नति एवं उनकी खुशहाली प्राथमिक लक्ष्य रहता है। इसी कड़ी में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन की ओर से शुक्रवार को ज्योरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ऑर्थोपेडीस्ट, दवा विशेषज्ञ (MD), शल्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक मौजूद थे। शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख रवि चंदर नेगी ने किया। उन्होंने सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए संदेश दिया कि इस निशुल्क शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाये। अगर शुरुआत में ही बीमारी की पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में चिकित्सा संबंधित टेस्ट जैसे सुगर टेस्ट, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन टेस्ट की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इस शिविर में प्रवीन सिंह नेगी महाप्रबंक मानव संसाधन भी मौजूद रहे। शिविर में डॉक्टर रुपेश पारपे, (चीफ मेडिकल ऑफिसर-प्रोजेक्ट हॉस्पिटल), उनकी टीम एवं मानव संसाधन टीम उपस्थित रही। शिविर में पंचायत प्रधान, सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 516 रोगियों ने अपनी प्रारंभिक जांच करवाई। स्थानीय लोगों ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया और निगम प्रबंधन का धन्यवाद किया।

Leave a Comment

और पढ़ें